साउथ सुपरस्टार नानी की अपकमिंग फिल्म 'हाय पापा' का टीजर और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नानी के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगी. बता दें कि, इस फिल्म में एक पिता और बेटी की कहानी को दिखाया गया है. जिसमें नानी एक बच्ची के पापा के रोल में नजर आएंगे.
The teaser and poster of South Superstar Nani's upcoming film 'Hi Papa' has been released. This film will be released in theaters on 21 December. Actress Mrinal Thakur will be seen in an important role in this film along with Nani. Let us tell you that the story of a father and daughter is shown in this film. In which Nani will be seen in the role of a child's father.