scorecardresearch

SS Rajamouli की SSMB29: 120 देशों में रिलीज, 1100 करोड़ का बजट! देखिए

एसएस राजामौली अपनी आगामी फिल्म एसएसएमबी 29 को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म अपनी स्टारकास्ट के बजाय मेगा बजट और सबसे बड़ी ग्लोबल रिलीज की तैयारी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट करीब 1100 से 1200 करोड़ रुपये है. हाल ही में केन्या में फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी हुई, जिसके बाद निर्देशक राजामौली ने केन्या के मुख्य कैबिनेट सेक्रेटरी मुसलिया मुदाबदी से मुलाकात की. मुसलिया ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि मेकर्स इस फिल्म को 120 देशों में रिलीज करने वाले हैं. फिल्म को दुनियाभर की 20 से ज्यादा भाषाओं में डब किया जाएगा. फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगे. इसका पहला शेड्यूल हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में 50 करोड़ के सेट पर पूरा हुआ है, जहां वाराणसी का शहर बनाया गया था. ओडिशा में भी एक शेड्यूल पूरा हो चुका है. यह एक एडवेंचरस फिल्म होगी और 2027 तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.