1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल बनेगा. सनी देओल ने एक वीडियो शेयर करके इसकी पुष्टि की है. इस वीडियो में सनी देओल अपना 27 साल पुराना वादा निभाने की बात कर रहे हैं. असल में साल 1997 में 13 जून को ही ये फिल्म रिलीज हुई थी. जिसमें सनी देओल ने अहम किरदार निभाया था. इनके अलावा इस फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना भी लीड रोल में नजर आए थे. अब इस फिल्म के 27 साल पूरा होने के मौके पर इसके सीक्वल यानी 'बॉर्डर 2' का ऐलान किया गया है.
In This Video, A sequel to the 1997 blockbuster film 'Border' will be made. Sunny Deol has confirmed this by sharing a video. In this video, Sunny Deol is talking about fulfilling his 27-year-old promise. Actually, this film was released on 13 June 1997. In which Sunny Deol played an important role.