फिल्म 'गदर 2' की कामयाबी ने सनी देओल और उनकी टीम की खुशी को मानो चौगुना कर दिया. एक्शन और देशभक्ति के भरपूर ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. वहीं अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' भी पीछे नहीं है. ये फिल्म भी कामयाबी के नए रिकॉर्ड बना रही है. दोनों ही फिल्मों ने शाहरुख खान की पठान को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.