scorecardresearch

Gadar 2 Trailer: सनी देओल पर्दे पर गदर मचाने के लिए तैयार, दर्शकों को खूब लुभा रहा फिल्म गदर 2 का ट्रेलर

गदर की कहानी फिर से पर्दे पर आने जा रही है. तारा सिंह यानी सनी देओल पर्दे पर गदर मचाने के लिए तैयार हैं. इसकी झलक फ़िल्म गदर 2 के ट्रेलर को देखकर ही मिल जाती है. फिल्म गदर 2 का ट्रेलर दर्शकों को ख़ूब लुभा रहा है. महज कुछ ही घंटों के अंदर इसके व्यूज़ का आंकड़ा यू-ट्यूब पर ढाई करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. इस फ़िल्म में तारा यानी सनी देओल अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान पहुंचेंगे. और जब तारा पाकिस्तान जाएगा तो गदर होना लाजमी है.

The story of Gadar is going to come on screen again. Tara Singh i.e. Sunny Deol is ready to create mutiny on screen. Its glimpse is found only by watching the trailer of the film Gadar 2. The trailer of the film Gadar 2 is enticing the audience a lot.