अब बात रजनीकांत के रिटर्न गिफ्ट की..रजनीकांत ने अपने फैंस को जन्मदिन का बड़ा तोहफा दिया है. अब अपने जन्मदिन पर रजनीकांत ने 'लाल सलाम' फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. 'लाल सलाम' में रजनीकांत को एकदम अलग लुक में नजर आने वाले हैं. इस टीजर में रजनीकांत ब्राउन अचकन और पायजामा पहने एक्शन में नजर आ रहे हैं. टीजर में रजनीकांत के धमाकेदार लुक को देखकर फैन्स बहुत उत्साहित हैं. फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. जिसे रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है.
Now let's talk about Rajinikanth's return gift..Rajinikanth has given a big birthday gift to his fans. Now on his birthday, Rajinikanth has shared the first look of the film 'Lal Salaam'. Rajinikanth is going to be seen in a completely different look in 'Lal Salaam'.