scorecardresearch

The Kerala Story: ये चाय की दुकान दे रही मुफ्त में चाय-कॉफी, बस दिखानी होगी 'द केरला स्टोरी' मूवी की टिकट

गुजरात के सूरत में एक चायवाले ने स्पेशल ऑफर दिया है. जिसके तहत 'द केरला स्टोरी' फिल्म का टिकट दिखाने पर फ्री में चाय-कॉफी पिलाई जा रही है. सूरत में यही है वो चाय की दुकान जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. अचानक इस दुकान के सुर्खियों में आनी वजह क्या है ये भी जान लीजिए. तो बात ये है कि अगर आप द केरला स्टोरी देखने के लिए थिएटर जा रहे हैं. या फिल्म देखकर थिएटर से आ रहे हैं तो इस दुकान पर आना ना भूलें. यहां मूवी की टिकट दिखाइए और मुफ्त में चाय या कॉफी का आनंद उठाइए.

A chaiwala has given a special offer in Surat, Gujarat. Under which free tea-coffee is being served on showing the ticket of the film 'The Kerala Story'. This is the tea shop in Surat which is being discussed all over the country.