तारक मेहता उल्टा चश्मा शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दयाबेन यानी दिशा वकानी दूसरी बार मां बन गई हैं. वकानी के घर फिर से किलकारियां गूंजी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. मां बनने की खबरों के बीच दिशा वकानी की तारक मेहता में वापसी की भी खबरें हैं. खबरों की माने तो शो में जेठालाल की वाइफ बनीं दिशा वकानी सीरियल में वापसी कर सकतीं हैं. देखें और भी खबरें.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Disha Vakani has welcomed a baby boy. This is Disha Vakani's second child. Watch this video for more trending news.