scorecardresearch

New York के Times Square पर दिखाया गया Film Animal का टीजर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म एनिमल ने रिलीज से पहले ही कमाल कर दिया है. रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया.. इसे अमेरिका में सेंटर ऑफ द यूनिवर्स भी कहा जाता है. एनिमल में रणबीर कपूर बेहद अलग लुक में नजर आने वाले हैं. देखिए आखिर क्यों खास है ये टीजर. और एनिमल में क्या अलग है जो इस फिल्म के टीजर को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर जगह मिली.

The film Animal has done wonders even before its release. The teaser of Ranbir Kapoor's upcoming film Animal was shown at Times Square in New York. It is also called the Center of the Universe in America.