scorecardresearch

अंतरिक्ष में शूट की गई दुनिया की पहली फिल्म 'The Challenge', 20 अप्रैल को होगी रिलीज

अब बात तकनीक और मनोरंजन के सफर की. अंतरिक्ष में शूट की गई पहली फिल्म द चैलेंज रिलीज के लिए तैयार है. 20 अप्रैल को ये ऐतिहासिक फिल्म रूस और सर्बिया में रिलीज होने जा रही है. ये दुनिया की पहली फीचर लेंथ फिल्म है जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष में की गई है. अक्टूबर 2021 में इसकी स्पेस में शूटिंग हुई थी और अब ये फिल्म दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर अंतरिक्ष का अनुभव कराने के लिए तैयार है.

Now talk about the journey of technology and entertainment. The Challenge, the first film shot in space is ready for release. This historical film is going to be released in Russia and Serbia on 20th April. This is the world's first feature length film which has been shot in space. It was shot in space in October 2021 and now the film is ready to make the audience experience space on the silver screen.