‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ एक तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो पिछले साल 8 दिसंबर को रिलीज हुई थी. यह उन लोगों की कहानी है, जो हाथियों के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी काम करते रहे हैं और जंगल की जरूरतों के बारे में बहुत जागरूक हैं. फिल्म की कहानी एक स्वदेशी फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ हाथी के बच्चों को गोद लेती है. फिल्म में भारतीय परिवार और अनाथ हाथियों की जबरदस्त बॉन्डिंग को दिखाया गया है.
India's short documentary film The Elephant Whispers has also won the award in Oscars 2023. Producer Guneet Monga's film is being given a lot of love.