scorecardresearch

Adipurush Trailer: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, रिलीज हुआ आदिपुरुष का दूसरा ट्रेल

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. इस ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी है. एक मेगा इवेंट में इसे तिरूपति में लॉन्च किया गया. फैंस भी काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म होनेवाली हैं. फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.

The second trailer of Prabhas and Kriti Sanon starrer film Adipurush has been launched. This trailer has created a buzz as soon as it arrives. It was launched in Tirupati in a mega event. Fans were also waiting for this film for a long time. But now their waiting time is about to end. The film is releasing on the big screen on 16 June.