scorecardresearch

Vidyut Jammwal की फिल्म Crakk का टाइटल सॉन्ग रिलीज, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म क्रैक का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में विद्युत के साथ अभिनेता अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

The title song of Vidyut Jammwal's upcoming film Krack has been released. This film is going to be released in theaters on 23 February. Along with Vidyut, actors Arjun Rampal and Nora Fatehi will also be seen in important roles in this film.