आज सिनेमाघरों में फिल्म अजमेर 92 रिलीज हो गई है. इस फिल्म के जरिए महिलाओं की उस कहानी को दिखाया गया है. उस दौर , उस मनोस्थिक को पर्दे पर उतारा गया है. जिसकी आहट भर से लोगों की रुह कांप उठती है. ये कहानी साल 1992 में अजमेर शहर की है, जिसे पुष्पेंद्र सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को प्रोड्यूस उमेश कुमार तिवारी ने किया है. रिलीज के मौके पर हमारे संवाददाता पारस दामा ने फिल्म के डायरेक्टर, मुख्य किरदारों से फिल्म को लेकर बातचीत की.
Today the film Ajmer 92 has been released in theatres. The story of this film is from the city of Ajmer in the year 1992, directed by Pushpendra Singh. Watch the Video to Know More.