विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘SAM BAHADUR’ का ट्रेलर जारी हो गया. ट्रेलर में देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की देशभक्ति दिखाई गई है कि कैसे वो सेना को मज़बूत करते हैं और देश के लिए लड़ते हैं. ट्रेलर में सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे विक्की कौशल के डायलॉग्स और एक्टिंग ज़बर्दस्त है फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. इसका निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है. और फिल्म के निर्माता हैं रॉनी स्क्र्यूवाला
The trailer of Vicky Kaushal's most awaited film 'SAM BAHADUR' has been released. The trailer shows the patriotism of the country's first Field Marshal Sam Manekshaw and how he strengthens the army and fights for the country.