फिल्म 'हनुमान' का ट्रेलर जारी हुआ. इसमें साउथ एक्टर तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी...इसका निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है...फिल्म में तेजा भगवान हनुमान की शक्तियों वाले भारतीय सुपरहीरो के किरदार में नज़र आएंगे..वहीं ट्रेलर में उनकी बहन का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री वरलक्ष्मी सरथ कुमार भी एक्शन करतीं नज़र आ रही है.
Trailer of film 'Hanuman' released. In this, South actor Teja Sajja is in the lead role. The film will be released in theaters on January 12. It is directed by Prashant Verma. In the film, Teja will be seen in the role of an Indian superhero with the powers of Lord Hanuman. Actress Varalakshmi Sarath is playing the role of his sister in the trailer. Kumar is also seen in action.