scorecardresearch

Hindustani 2: फिल्म 'हिंदुस्तानी 2' का ट्रेलर रिलीज, 69 की उम्र में फिर 'सेनापति' के किरदार में दिखेंगे कमल हासन

एक बार फिर सुनहरे पर्दे पर कमल हासन की वापसी हो रही है. 69 साल की उम्र में वो एक बार फिर से हिंदुस्तानी-2 में सेनापति के किरदार में दिखेंगे. दरअसल ये फिल्म इंडियन की सिक्वल है. इस फिल्म के ट्रेलर से ये पता चलता है कि समाज के गंभीर मुद्दों पर वार करने के लिए एक बार फिर से सेनापति यानि कमल हासन की वापसी होती है.