बॉलीवुड अभिनेता केके मेनन की अपकमिंग वेब सीरीज बंबई मेरी जान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. क्राइम से जुड़ी ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 14 सितंबर को रिलीज होगी. सीरीज में 10 एपिसोड्स है. बंबई मेरी जान वेब सीरीज में केके मेनन के साथ अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा और निवेदिता भट्टाचार्य अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
The trailer of Bollywood actor KK Menon's upcoming web series Bombay Meri Jaan has been released. This web series related to crime will be released on OTT platform Amazon Prime on 14 September.