scorecardresearch

Akshay Kumar की Film Mission Raniganj का ट्रेलर रिलीज, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय इस फिल्म में जसवंत सिंह गिल की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में 1989 में रानीगंज कोयला खदान में हुए हादसे और रेस्क्यू पर आधारित है.

The trailer of Bollywood actor Akshay Kumar's most awaited film Mission Raniganj has been released. This film will be released in theaters on 6 October. Akshay is seen in the role of Jaswant Singh Gill in this film. The film is based on the accident and rescue that took place in the Raniganj coal mine in 1989.