बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें इस फिल्म के निर्माता एकता कपूर और रिया कपूर हैं. इस फिल्म में भूमि पडनेकर के साथ शहनाज गिल, करन कुंद्रा और अनिल शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म का निर्देशन करण भूलानी ने किया है.
The trailer of Bollywood actress Bhumi Pednekar's upcoming film Thank You for Coming has been released. This film will be released in theaters on 6 October. Let us tell you that the producers of this film are Ekta Kapoor and Rhea Kapoor.