सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. फिल्म में रणवीर सिंह का कैरेक्टर रॉकी रंधावा का है और आलिया रानी का कैरेक्टर निभा रही हैं. ट्रेलर में रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री कमाल की नजर आ रही है. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
The trailer of Ranveer Singh starrer film Rocky and Rani's love story was released. Ranveer Singh's character in the film is that of Rocky Randhawa and Alia is playing the character of Rani.