कंगना रनौत की फिल्म तेजस का ट्रेलर रिलीज कर दिया. इसमें कंगना, तेज तर्रार वायु सेना पायलट तेजस गिल के रूप में दिखेंगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है. 27 अक्टूबर को फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. और अभी से दर्शकों में काफी उत्साह है.
The trailer of Kangana Ranaut's film Tejas has been released. In this, Kangana will be seen as the dashing Air Force pilot Tejas Gill. The trailer of the film is also getting very good response. The film Tejas is going to hit the box office on 27th October. And already there is a lot of excitement among the audience.