विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर देख सभी के मन में एक बार फिर जोश भर गया. फिल्म 'सैम बहादुर' एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फिल्म में विकी कौशल के अलावा फातिमा सना शेख तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. सान्या मल्होत्रा..सिलू मानेकशॉ का किरदार निभा रही हैं..
The trailer of Vicky Kaushal's film Sam Bahadur has been released. The film 'Sam Bahadur' will be released in theaters on December 1. Watch the Video to know more.