scorecardresearch

Parineeti Raghav Wedding की रॉयल वेडिंग का गवाह का बनेंगा उदयपुर, चूड़ा सेरेमनी के साथ शुरु हुआ फंक्शन

राघव-परिणीति की शादी की रस्मों में संगीत सेरेमनी का फंक्शन जोरों से चल रहा है, जिसकी थीम नब्बे के दशक पर रखी गई है. इस फंक्शन में फिल्मी जगत और राजनीति के क्षेत्र की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई हैं. रस्मों का आगाज आज सुबह परिणीति की चूड़ा सेरेमनी के साथ हुआ. परिणीति चोपड़ा के फैमिली मेंबर समेत कुछ सेलिब्रिटी भी इस फंक्शन का हिस्सा बने.

The music ceremony function is going on in full swing in the wedding rituals of Raghav-Parineeti, the theme of which has been kept on the nineties.