बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन(Varun Dhawan) गणपति बाप्पा के दरबार में पहुंचे. लालबागचा राजा(Lalbaugcha Raja) के दर पर उन्होंने पूजा-अर्चना की और बाप्पा की भव्य प्रतिमा के सामने तस्वीरें भी खिंचवाई. इस दौरान बाप्पा के दर्शन के लिए वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे.