scorecardresearch

Varun Dhawan ने पूरी की 'Border 2' की शूटिंग, Golden Temple में टेका माथा

वरुण धवन ने अमृतसर में अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी कर ली है. टीम ने उन्हें विदाई दी. वरुण धवन स्वर्ण मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा, "हमारी पिक्चर में मेरा आज रैप हो गया है. बॉर्डर टू में तो बस माथा टेकने आए हैं और बहुत अच्छा लगता है. यहां पे हमेशा आके तीसरा विजिट है. मेरा तो और घर से बहुत फोन आए कि प्रसाद लेके आने के लिए वापस" 'बॉर्डर 2' साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो युद्ध और भारतीय सेना के शौर्य पर आधारित थी. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और इसे भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे पी दत्ता और निधि दत्ता की प्रोडक्शन टीम इसका निर्माण कर रही है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं.