scorecardresearch

Vicky Kaushal और Sara Ali Khan की फिल्म Zara Hatke Zara Bachke 2 जून को होगी रिलीज, देखें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी आनेवाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. इस बीच इंदौर में उन्होंने फिल्म की सरप्राइज स्क्रीनिंग आयोजित की. ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है.

Vicky Kaushal and Sara Ali Khan are leaving no stone unturned in the promotion of their upcoming film 'Zara Hatke Zara Bachke'. Meanwhile, he organized a surprise screening of the film in Indore. This film is being released in theaters on 2 June. This film has been directed by Laxman Utekar.