इंस्ट्रूमेंट्स भले ही जुगाड़ वाले हों. धुन प्यारी निकल रही है. अब म्यूज़िक है तो पांव कहां रुकेंगे भला डांस भी है. और भूख मिटाने के लिए चूल्हे पर कुछ पकाया भी जा रहा है. पिकनिक वाली मस्ती के लिए और क्या चाहिये. खुले आसमान के नीचे. प्रकृति के बीच बच्चों की म्यूज़िकल मस्ती सोशल मीडिया यूजर्स को खूब लुभा रही है.
The instruments may be flimsy. The tune is coming out lovely. Now there is music, then where will the feet stop, there is also dance. And to satisfy the hunger, something is also being cooked on the stove.