scorecardresearch

Viral Video: गुलाबी डॉल्फिन का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, आप भी देखिए

सोशल मीडिया पर वायरल ये अद्भुत वीडियो खूब देखा जा रहा है।दरअसल इस वीडियो में पानी में एक गुलाबी डॉल्फिन तैरते हुए देखी गई. इस तरह के डॉल्फिन दुर्लभ डॉल्फिन बहुत कम नजर आते है. अमूमन ज्यादातर डॉल्फिन का रंग हल्का भूरा होता है. वीडियो में यह गुलाबी डॉल्फिन बहुत खूबसूरत लग रही है.वीडियो लुइसियाना के तट के पास मेक्सिको की खाड़ी का बताया जा रहा है, जहां गुलाबी रंग की डॉल्फिन देखी गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि पानी की लहरों के बीच एक डॉल्फिन पानी से निकलकर वापस उसी में गोता लगा रही है. थर्मन गस्टिन ने इस वीडियो को शूट किया. वो 20 सालों से भी अधिक समय से इन इलाकों में मछली पकड़ने का काम करते हैं.

This wonderful viral video is being seen a lot on social media. In fact, in this video, a pink dolphin was seen swimming in the water. Rare dolphins like this are rarely seen. Generally, the color of most dolphins is light brown.