वॉर 2 बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म बनने वाली है. फ़िल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एन टी आर जैसे बड़े सितारे हैं, जिनकी फीस 50 से 75 करोड़ रुपये तक मानी जा रही है. कास्ट और टीम पर कुल 100 से 150 करोड़ रुपये तक का खर्च हुआ है. वॉर 2 भारत की पहली फ़िल्म होगी जो डॉल्बी सिनेमा में रिलीज़ होगी. इसे आईमैक्स स्क्रीन्स पर भी रिलीज़ किया जाएगा. फ़िल्म में इंटरनेशनल स्टंट टीमें काम कर रही हैं. फ़िल्म के ग्लोबल डिजिटल कैंपेन, सोशल मीडिया, इंटरनेशनल म्यूज़िक स्कोर और डबिंग पर भी बड़ी रकम खर्च की गई है.