scorecardresearch

War 2: बेटे ऋतिक के गाने 'आवन जावन' पर झूमीं पिंकी रोशन... 71 साल की उम्र में किया जबरदस्त डांस

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म वॉर 2 का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'आवन जावन' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यह गाना अब काफी ज्यादा फेमस हो चुका है और फैंस के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी भी इस पर हुक स्टेप करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इसमें अब ऋतिक रोशन की माँ पिंकी रोशन भी शामिल हो चुकी हैं. 70 साल से अधिक उम्र होने के बावजूद, जिस एनर्जी और जोश के साथ उन्होंने इस स्टेप पर डांस किया है, उसने ऋतिक को भी हैरान कर दिया है. ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि आपको पता चलता है कि गाना चार्ट बूस्टर है जब आपकी माँ पूरा दिन इसका हुक सीखने में बिताती है और इसे करते हुए बेहद खूबसूरत लगती है.