scorecardresearch

Ghar Wapsi 22 जुलाई से Hotstar पर की जाएगी स्ट्रीम, स्टार कास्ट से जानिए इस Webseries में क्या है खास

वेब सीरीज 'घर वापसी' 22 जुलाई को 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर स्ट्रीम की जाएगी. 'घर वापसी' एख फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है जो कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने जा रही है. इस वेब सीरीज में कुल छह एपिसोड हैं. जिसमें अतुल श्रीवास्तव, आकांक्षा ठाकुर, साद बिलग्रामी, अनुष्का कौशिक और विभा छिब्बर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.