फिल्म गदर-2 का ट्रेलर आजकल खूब गदर मचा रहा है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सखीना और तारा सिंह की इस प्रेम कथा में एक्टर मनीष वाधवा विलेन का किरदार निभा रहे हैं. उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
The trailer of the film Gadar-2 is creating a lot of buzz these days. This film is being released in theaters on 11 August. Actor Manish Wadhwa is playing the role of a villain in this love story of Sakhina and Tara Singh.