scorecardresearch

Welcome Back: बॉलीवुड में फेस्टिव सीजन भुनाने की होड़, वेलकम के सीक्वल पर भी हुआ काम शुरू!

खबर है कि अक्षय कुमार अगले साल दिवाली, ईद और क्रिसमस पर अपनी फिल्में रिलीज कर सकते हैं. यानी त्योहारी मौसम में दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलना तय है. 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों पर दर्शकों ने जी-भर के प्यार लुटाया. अर्से बाद बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की खातिर लंबी-लंबी कतारें दिखीं. थिएटर्स पर एक बार फिर वही पुरानी रौनक थी. नतीजा ये कि गदर-2 और जेलर ने कमाई के नए कीर्तिमान बना दिए. सूत्रों की मानें तो वेलकम के सीक्वल पर भी काम शुरू हो गया है.

It is reported that Akshay Kumar may release his films on Diwali, Eid and Christmas next year. That is, in the festive season, the audience is sure to get a full dose of entertainment. If sources are to be believed, work has also started on the sequel of Welcome.