हनी सिंह हरिद्वार पहुंचे थे और वहां उनका यो यो लुक नहीं बल्कि भोले का भक्त देखने को मिला. हालांकि ये पहली बार नहीं जब हनी सिंह शिव आराधना में जुटे हों..इससे पहले हनी सिंह उज्जैन भी गए थे. जहां उन्होंने महाकाल के दरबार में पूजा पाठ किया.. इस दौरान हनी शिव भक्ति में लीन नजर आए. आपको बता दे कि हनी सिंह इन दिनों मिलेनियर टूर पर हैं.. 22 मार्च को हनी सिहं बेंगलुरु में रंग जमाने वाले हैं.