scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या Kerala में हिंदुओं को गणेशोत्सव मनाने से रोका गया? जानिए सच

अफवाहबाजों का कोई ईमान धरम नहीं होता, बिना सोचे-समझे कुछ भी वायरल कर देते हैं. ये जानते हुए भी कि उनका ये कारनामा किसी बड़े विवाद को जन्म दे सकता है. ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि केरल में हिंदुओं को गणेशोत्सव मनाने से रोका गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी एक खाली जमीन पर बैठे लोगों को जबरन उठा रहे हैं. जहां लोग बैठे हुए हैं वहां भगवान गणेश की एक मूर्ति और पूजा सामग्री रखी हुई है. ऐसे ही वायरल वीडियो और दावों का सच जानने के लिए देखिए फैक्ट चेक.

A video of police removing a Ganesha idol is being widely circulated on the internet with a claim that Hindus in Kerala were stopped from celebrating Ganeshotsav. Watch this report to know the truth behind such viral videos and claims.