scorecardresearch
गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: अक्टूबर में ही साइबेरियन बर्ड्स से गुलजार हुआ संगम तट

अक्टूबर में ही साइबेरियन बर्ड्स से गुलजार हुआ संगम तट
1/5

इस साल प्रयागराज के संगम तट पर लाखों की संख्या में साइबेरियन पक्षी सर्दियों के मौसम में हजारों किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर समय से पहले ही पहुंच गए हैं. आमतौर पर यह पक्षी नवंबर के माह में पहुंचते हैं. लेकिन इस बार अक्टूबर में ही पहुंच गए.   
(Getty Images)

अक्टूबर में ही साइबेरियन बर्ड्स से गुलजार हुआ संगम तट
2/5

भारत में साइबेरियन पक्षी राजस्थान के भरतपुर पक्षी विहार, भीरपुर, नरायणपुर कलान, देहरांव और प्रयागराज के संगम तट पर डेरा जमाते हैं.  साइबेरियन पक्षी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कई पड़ावों पर ठहरते हुए संगम पहुंचते हैं.

(Getty Images)

अक्टूबर में ही साइबेरियन बर्ड्स से गुलजार हुआ संगम तट
3/5

सर्दियों में रुस के प्रांत साइबेरिया में तापमान जीरो से माइनस 30-40 नीचे चला जाता है. इस तापमान में इन पक्षियों का जिंदा रह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए ये पक्षी हैबिटेट और ब्रीडिंग के लिए गर्म स्थानों की ओर रुख करते हैं.

(Getty Images)

अक्टूबर में ही साइबेरियन बर्ड्स से गुलजार हुआ संगम तट
4/5

भारत में ये पक्षी अक्टूबर से मार्च तक का समय अलग-अलग इलाकों में बिताते हैं. इन विदेशी मेहमानों के संगम तट पर आने से यहां की नैसर्गिक सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु भी इनके कलरव को देखकर आकर्षित होते हैं.

(Getty Images)

अक्टूबर में ही साइबेरियन बर्ड्स से गुलजार हुआ संगम तट
5/5

इन पक्षियों का पसंदीदा खाना इन्हें भरपूर मात्रा में मिलता  है. क्योंकि इस गांव के पानी में नमक है. यहां चूने का पत्थर मिलता है. इस क्षेत्र में नमक उत्पादन भारी मात्रा में होता है, जो ये खाती है और ज्वार गांव के सेठ इनको उपलब्ध करवाते हैं.

(Getty Images)