scorecardresearch

SIR तनाव के बीच BLO के साथ SDM का डांस हुआ Viral...चौमूं विधानसभा ने 100% डिजिटल काम पूरा कर बनाया रिकार्ड

चौमूं विधानसभा क्षेत्र ने SIR का 100% डिजिटल काम पूरा कर प्रशासनिक दक्षता और टीमवर्क की अनोखी मिसाल पेश की. अब डांस का वीडियो हुआ वायरल.

SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के दौरान बढ़ते काम के दबाव और कई जिलों में BLO के तनाव के मामलों के बीच, जयपुर जिले की चौमूं विधानसभा क्षेत्र ने राहत भरी मिसाल पेश की है. चौमूं ने SIR का 100 प्रतिशत डिजिटल कार्य जयपुर जिले में सबसे पहले पूरा कर प्रशासनिक दक्षता और टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है. काम पूरा होने के बाद सभी BLO के साथ खुद SDM साहब ने जश्न मनाया. फिल्मी गानों की धुन पर SDM दिलीप सिंह राठौड़ खुद BLO के साथ नाचते नजर आए बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया.

डीजे के आवाज पर थिरकी SDM और BLO की पूरी टोली
मंगलवार रात चौमूं के एक गार्डन में हुए सम्मान समारोह में जब SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने BLO कार्मिकों के साथ रात्रिभोज किया तो अचानक DJ बज उठा. फिर कार्मिकों को डांस करते देख SDM साहब खुद को रोक नहीं सकें और उनके साथ थिरकने लगे. फिर तो SDM साहब 'पीनी छोड़ दी' जैसे गानों पर खूब धमाल मचाया, जिससे कार्मिक भी मुसकुरा उठे. हालांकि यह डांस सिर्फ संगीत पर नहीं बल्कि कार्मिकों की कामयाबी और टीम एकजुटता का नायब नमूना था.

वही चौमू SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि SIR के तहत पहले BLO को फॉर्म दिए गए और फिर उन्हें भरवाकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट किया गया. इन दोनों चरणों में चौमूं ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया. हालांकि जयपुर राजधानी होने के चलते थोड़ा काम मुश्किल था लेकिन नामुमकिन नहीं इसलिए पहले ही उन्होंने निर्देश दे दिए कि दबाव में कोई काम नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मैं नोटिस या चार्जशीट देने में विश्वास नहीं करता, मैं BLO पर भरोसा करता हूं.

उन्होंने बताया कि जिस BLO को काम में कठिनाई आई, वहां अतिरिक्त कार्मिक लगाकर सहायता प्रदान की गई और समस्या का तुरंत समाधान किया गया. राठौड़ के अनुसार, टीम को सकारात्मक संदेश देना ही चौमूं मॉडल की सबसे बड़ी सफलता रही. SIR के दौरान BLO ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया. आवश्यक संशोधन, नए मतदाताओं का पंजीकरण और त्रुटियों का सुधार सभी प्रक्रियाएं इस बार पूरी तरह डिजिटल माध्यम से की गईं.

(रिपोर- विशाल शर्मा)

 ये भी पढ़ें