Mobile Gym For Women
Mobile Gym For Women भारत में पुरुषों के बाद अब महिलाओं में भी फिटनेस का क्रेज बढ़ गया है. ऐसे में वह जिम ज्वाइन कर रही हैं और भारी वजन उठाने में पुरुषों को भी मात दे रही हैं. ऐसी ही महिलाओं के लिए भारत का पहला चलता-फिरता जिम बनाया गया है. यह जिम केवल महिलाओं के लिए हैं. साथ ही निशुल्क भी है.
क्या खास है इस जिम में..
इस जिम को खास बनाने वाली बात है कि इस जिम को एक बस वैन के अंदर तैयार किया गया है. दिल्ली की बस सर्विस की तरह ही यह जिम महिलाओं से वर्कऑउट करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेता.
साथ ही इसमें केवल महिलाएं में कसरत कर सकती हैं, तो पुरुषों के बीच असहज महसूस करने वाली महिलाओं के लिए यह और भी ज्यादा बेहतर बन जाता है. इस चलते-फिरते जिम में महिलाएं काफी तादाद में आ रही हैं. इसमें लगभग हर उम्र वर्ग की महिला को देखा जा सकता है.
महाराष्ट्र सरकार की है पहल
महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की ये पहल काफी सराहनीय है. मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा के काटर रोड पर एक बस वैन को जिम में तब्दील किया गया. साथ ही इसे केवल महिलाओं को सर्मिपत कर दिया गया.
ट्रैफिक पुलिस के समर्थन से ये बस वैन पिछले ग्यारह महीने से रोज़ाना सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बांद्रा के काटर रोड पर पार्क हो जाती है. जिसके बाद यहां वॉक के लिए आने वाली महिलाएं इस जिम को काफी इस्तेमाल करती हैं.
इस पहल को फिट इंडिया के उद्देश्य से शुरू किया गया है. सिर्फ आम ही नहीं बल्कि मुंबई पुलिस की महिला जवान भी यहां कसरत करने रोजाना यहां पहुंच रही हैं. मुंबई पुलिस की एक जवान ने बताया कि पास में ही पुलिस स्टेशन है जहां वे कार्यरत हैं, और समय मिलते ही इस निशुल्क बस सेवा जिम में पहुंच जाती हैं. पिछले कुछ महीनों में इस महिला पुलिस जवान में अपना करीब 10 किलों वजन घटाया है.
जिम में मौजूद है ट्रेनर भी
गुड न्यूज़ टुडे की टीम ने जिम की ट्रेनर से भी बात की. ट्रेनर ने बताया कि इस जिम की शुरुआत ग्यारह महीने पहले की गई थी. जरूरतें की सारी मशीन बस वैन में मौजूद हैं. अब तक तीन सौ से ज़्यादा महिलाओं ने मेम्बरशिप ले ली है जबकि सौ महिलाएं रोज़ाना समय से पहुंच जाती हैं और कसरत करती हैं.