
कहते हैं चमत्कार होते हैं तब, जब उम्मीद ज़िंदा रहती है...चीन में एक महिला के साथ ऐसा चमत्कार हुआ कि सुनकर हर कोई हैरान है. चीन के जियांग्शी प्रांत की 44 साल फैक्ट्री क्लीनर पेंग हूइफांग 12वीं मंजिल से गिर गईं. हैरानी की बात यह रही कि जमीन पर गिरने के बाद उन्होंने अपने पति को आवाज लगाते हुए कहा, “मैं अभी मरी नहीं हूं, 120 पर कॉल करो!”
बालकनी की सीलिंग के दौरान हुआ हादसा
13 मई को पेंग को उनके पति का फोन आया. उनके पति एक विंडो इंस्टॉलेशन का बिजनेस चलाते हैं. उन्होंने पेंग से एक कस्टमर के लिए बालकनी की सीलिंग में मदद मांगी. पेंग को लगा कि वह सुरक्षित कमरे में हैं, इसलिए उन्होंने सेफ्टी बेल्ट नहीं पहनी.
क्रेन से गिर गईं नीचे
वह एक क्रेन के जरिए 12वीं मंजिल तक एक खिड़की खींच रहे थे. खिड़की काफी भारी थी, जैसे ही खिड़की ऊपर गई वो एक पेड़ में जाकर अटक गई और अचानक नीचे गिर गई. खिड़की के साथ क्रेन और क्रेन का रिमोट पकड़कर खड़ी पेंग भी बिल्डिंग से बाहर गिर गईं. गिरते वक्त पेंग को लग रहा था कि वो मरने वाली हैं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
गिरने के बाद पेंग हिल नहीं पा रही थीं, लेकिन उन्होंने आवाज लगाई, “मैं अभी जिंदा हूं, 120 पर कॉल करो.” उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पीठ, बाएं पैर और दाहिने पांव में फ्रैक्चर मिला. हालांकि ऊपरी शरीर पर ज्यादा चोट नहीं आई.
छह महीने में चल सकेंगी दोबारा
डॉक्टरों का कहना है कि वह करीब छह महीने में सामान्य रूप से चलने लगेंगी. फिलहाल पेंग की एक और सर्जरी होनी है. परिवार ने अब तक इलाज में 70,000 युआन (करीब 10,000 अमेरिकी डॉलर) खर्च किए हैं और अब आगे के इलाज के लिए मदद मांग रहे हैं.
पेंग ने कहा कि उन्हें सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने का गहरा पछतावा है. उन्होंने यह भी कहा कि वो कस्टमर से इसका मुआवजा नहीं मांगेंगी, क्योंकि गलती उनकी और उनके पति की थी.
चीन के सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को ‘चमत्कार’ बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “'मैं अभी मरी नहीं हूं, 120 पर कॉल करो!' यह डार्क ह्यूमर है.” जबकि दूसरे ने कहा, “बड़ी विपत्ति के बाद बड़ी किस्मत. पेंग को जल्दी स्वस्थ होने की शुभकामनाएं. एक ने लिखा, ''कोई लाख बुरा चाहे तो भी क्या होता है, वहीं होता है जो मंजूरे खुदा होता है.”