scorecardresearch

COVID-19: देश में 274 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस, रिकवरी रेट मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा

बीते 24 घंटे के दौरान देश में 2,403 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब कोरोना के कुल 1,36,308 एक्टिव मामले बचे हैं. जो पिछले 274 दिनों में सबसे कम है. आपको बता दें, 36 दिनों से लगातार देश में कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार से कम आ रहे हैं और लगातार 139 दिनों से 50 हजार से कम मामले सामने आये हैं.

कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही कमी कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही कमी
हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में कोरोना के मामले: 11,850

  • रिकवरी रेट 98.26% है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है

भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,850 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों  में 555 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इन ताजा आंकड़ों के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 3,44,26,036 हो गई है. वहीं कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 4,63,245 पर पहुंच गई है. शनिवार को कोरोना के मामले शुक्रवार की तुलना में 5.3 फीसदी कम हैं. 

 
एक्टिव केस 274 दिनों में सबसे कम 

बीते 24 घंटे के दौरान देश में 2,403 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब कोरोना के कुल 1,36,308 एक्टिव मामले बचे हैं. जो पिछले 274 दिनों में सबसे कम है. आपको बता दें, 36 दिनों से लगातार देश में कोरोना के दैनिक  मामले 20 हजार से कम आ रहे हैं और लगातार 139 दिनों से 50 हजार से कम मामले सामने आये हैं. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.26% है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.  

वैक्सीनेशन

देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है. देश में अबतक कोरोना के 111 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. आपको बता दें, भारत का वैक्सीनेशन अभियान दूसरे कई बड़े देशों से बेहतर रहा है. यही वजह है कि आज कोरोना पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया है.   


एक नजर ताजा आंकड़ों पर:

24 घंटे में कोरोना के मामले: 11,850 
24 घंटे में कोरोना से मौत: 555
कुल कोरोना मामले: 3,44,26,036
कुल कोरोना मौत: 4,63,245
रिकवरी रेट: 98.26%
वैक्सनैशन: 111.40 करोड़