scorecardresearch

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए गुड न्यूज! अब येलो लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी फ्री-वाइफाई की सुविधा

पिछले एक साल से भी अधिक समय में कोविड महामारी से उत्पन्न हुई विभिन्न बाधाओं के बावजूद दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए यात्रा सुखद बनाने का हमेशा से प्रयास किया है. इसी प्रयास में एक कदम और आगे बढ़ते हुए दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन ने आज से सभी मेट्रो स्टेशनों लाइन-2 हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तक) पर फ्री हाई स्पीड वाईफाई सेवा की शुरूआत की है.

Delhi Metro Delhi Metro
हाइलाइट्स
  • लो लाइन के साथ ही Wi-Fi सुविधा वाले स्टेशन की संख्या 94 हुई

  • यात्री स्टेशन पर फोन नंबर और ई-मेल आईडी के जरिये कर सकेंगे इस्तेमाल

  • एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ब्लू लाइन पर पहले से है फ्री वाईफाई की सुविधा

पिछले एक साल से भी अधिक समय में कोविड महामारी से उत्पन्न हुई विभिन्न बाधाओं के बावजूद दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए यात्रा सुखद बनाने का हमेशा से प्रयास किया है. इसी प्रयास में एक कदम और आगे बढ़ते हुए दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन ने आज से सभी मेट्रो स्टेशनों लाइन-2 हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तक) पर फ्री हाई स्पीड वाईफाई सेवा की शुरूआत की है.

नार्थ कैंपस के बच्चों के लिए वरदान
यह सेवा त्योहारों के मौसम को देखते हुए खास शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत 37 मेट्रो स्टेशन आते हैं. यह लाइन ज्यादातर अंडरग्राउंड बनी हुई है और दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले हिस्सों में से एक बाहरी दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली के माध्यम से उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और अंत में गुरुग्राम को कवर करते हुए चलती है . इन 37 स्टेशनों पर 330 से अधिक एक्सेस प्वाइंट स्थापित किए गए हैं, ताकि यात्रियों को बिना किसी रुकावट के इंटरनेट उपलब्ध हो सके. यह हाई स्पीड फ्री वाई-फाई सेवा दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस को आने-जाने वाले छात्रों के लिए एक विशेष वरदान साबित होगी.

यात्री केवल नेटवर्क आईडी “OUI DMRC FREE Wi-Fi” पर लॉग इन करके ईमेल, फेसबुक, गूगल सर्च, व्हाट्सएप, वीडियो और ऑडियो कॉल आदि जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई से कनेक्ट करने की प्रक्रिया 
1. अपने फोन पर "ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाईफाई" चुनें
2. एसएमएस द्वारा ओटीपी प्राप्त करने के लिए अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
3. प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और नियम शर्तें को स्वीकार करके मुफ्त वाई-फाई का आनंद लेने के लिए कनेक्ट बटन पर टैप करें.

ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले से है सुविधा 
OUI DMRC फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्टिविटी ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों पर पहले से ही उपलब्ध है. (कोविड के बाद नेटवर्क को फिर से बहाल कर दिया गया था) ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) में 50 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. यहां डीएमआरसी द्वारा 400 से अधिक एक्सेस पॉइंट प्रदान किए गए हैं, जो बिना किसी रुकावट के मुफ्त में उपलब्ध हैं.  वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर 21, लिंकिंग इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के छह स्टेशनों पर 50 एक्सेस प्वाइंट दिए गए हैं, जहां ये सुविधा उपलब्ध है. 

असुविधा के लिए मेट्रो ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
येलो लाइन के सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड वाई-फाई के शुभारंभ के साथ “OUI DMRC FREE Wi-Fi” सुविधा अब दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के 94 स्टेशनों पर उपलब्ध है. बता दें कि इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जहां स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवाओं के उपयोग में किसी भी तरह की समस्या के लिए 9541693693 पर संपर्क किया जा सकता है.