scorecardresearch

Fortune 100 में शामिल Reshma Kewalramani, किसी अमेरिकी बायोटेक कंपनी की पहली भारतीय मूल की महिला CEO, जीन एडिटिंग से खोजा इलाज

रेशमा की लीडरशिप में Vertex ने सिस्टिक फाइब्रोसिस (CF) के इलाज के लिए ‘ट्राइकाफ्टा’ नामक दवा विकसित की, जिसने हजारों मरीजों की जिंदगी को बदला.

Reshma Kewalramani, the CEO of US-based Vertex Pharmaceuticals Reshma Kewalramani, the CEO of US-based Vertex Pharmaceuticals

भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी अमेरिका की प्रमुख बायोटेक कंपनी Vertex Pharmaceuticals की CEO और प्रेसिडेंट हैं. रेशमा को Fortune 100 Most Powerful Business Leaders 2025 की सूची में शामिल किया गया है. उन्हें इस प्रभावशाली सूची में 62वें स्थान पर जगह मिली है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वह किसी अमेरिकी बायोटेक कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

कहां से शुरू हुआ सफर?
रेशमा का जन्म मुंबई में हुआ था. जब वह 11 साल की थीं, उनका परिवार अमेरिका चला गया. एक नेफ्रोलॉजिस्ट और रिसर्चर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली रेशमा की किस्मत ने मोड़ तब लिया जब उन्हें Amgen नामक बायोटेक कंपनी से एक कॉल आया.

2004 में अपने जुड़वां बेटों और पति के साथ कैलिफोर्निया शिफ्ट होने के बाद, उन्होंने बायोटेक इनोवेशन के क्षेत्र में खुद को साबित किया. साल 2017 में वे Vertex Pharmaceuticals से जुड़ीं और 2020 में CEO बनीं.

जीन एडिटिंग से खोजा बीमारियों का इलाज
रेशमा की लीडरशिप में Vertex ने सिस्टिक फाइब्रोसिस (CF) के इलाज के लिए ‘ट्राइकाफ्टा’ नामक दवा विकसित की, जिसने हजारों मरीजों की जिंदगी को बदला. जब उनकी टीम सिर्फ एक दवा पर फोकस करना चाहती थी, रेशमा ने दोनों संभावित दवाओं को समान मौका देने का रिस्क उठाया. यही निर्णय कंपनी के इतिहास में मील का पत्थर बना.

इसके अलावा, उनके कार्यकाल में Vertex को सिकल सेल रोग के लिए CRISPR आधारित थेरेपी को मंजूरी मिली, जो दुनिया की पहली जीन-एडिटिंग तकनीक पर आधारित ट्रीटमेंट है. उन्होंने टाइप 1 डायबिटीज के इलाज में भी सफलता पाई है. 

क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • मेडिकल डिग्री: Boston University Chobanian & Avedisian School of Medicine
  • लीडरशिप ट्रेनिंग: Harvard Business School
  • फेलोशिप: American Society of Nephrology
  • सम्मान: TIME 100 Most Influential People, TIME 100 Health

ग्लोबल लेवर पर भारतीय नामों की गूंज
रेशमा के साथ इस साल Fortune 100 सूची में कई अन्य भारतीय मूल के दिग्गज शामिल हैं:

  • सत्य नडेला (CEO, Microsoft)- रैंक 2
  • सुंदर पिचाई (CEO, Alphabet)- रैंक 6
  • मुकेश अंबानी (चेयरमैन, रिलायंस)- रैंक 56
  • नील मोहन (CEO, YouTube)- रैंक 83
  • गौतम अडानी (चेयरमैन, Adani Group)- रैंक 96

Fortune की यह लिस्ट किसी व्यक्ति की नेटवर्थ नहीं, बल्कि उसकी लीडरशिप, प्रभाव और वैश्विक बदलाव लाने की क्षमता के आधार पर तैयार की जाती है. 

रेशमा की संपत्ति 877 करोड़ रुपये आंकी गई है. वे अपने दो जुड़वां बेटों और पति के साथ अमेरिका में रहती हैं. उनका जीवन, खासकर युवा वैज्ञानिकों और महिला उद्यमियों के लिए, प्रेरणा का स्रोत है. 

----------------------------End---------------------