scorecardresearch

डायबिटीज के मरीजों के लिए Good News! 12 दवाएं हुईं सस्ती, देखें लिस्ट

नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने हाल ही में डायबिटीज की दवाओं की अधिकतम कीमतें तय की है. अब लोगों को सस्ते दामों पर ये दवाइयां मिलने वाली हैं. इसमें ग्लिमेपाइराइड टैबलेट (glimepiride), ग्लूकोज इंजेक्शन (glucose injection), इंटरमीडिएट एक्टिंग इंसुलिन सॉल्यूशन (intermediate acting insulin solution) सहित 12 अन्य एंटी-डायबिटिक जेनेरिक दवाएं शामिल हैं.

Good news for diabetic patients Good news for diabetic patients
हाइलाइट्स
  • डायबिटीज की दवाएं मिलेंगी सस्ते दामों पर

  • नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने ट्वीट कर दी जानकारी

  • डायबिटीज के मामले में दूसरे नंबर पर है भारत

अगर आप भी डायबिटीज (Diabetes) जैसी बीमारियों पर होने वाले खर्च से परेशान हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. अब आपको डायबिटीज की दवाएं सस्ते दामों पर मिलने वाली हैं. ड्रग प्राइस रेगुलेटर नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने सोमवार को बताया कि उन्होंने ग्लिमेपाइराइड टैबलेट (glimepiride), ग्लूकोज इंजेक्शन (glucose injection) और इंटरमीडिएट एक्टिंग इंसुलिन सॉल्यूशन (intermediate acting insulin solution) सहित 12 एंटी-डायबिटिक जेनेरिक दवाओं के लिए अधिकतम कीमतें तय की हैं. अब क्लिनिक स्टोर वाले दवाइयों के लिए आपसे मन माने पैसे नहीं वसूल सकेंगे. 

ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हर भारतीय के लिए डायबिटीज जैसी बीमारियों के ट्रीटमेंट को सस्ता बनाने के लिए, एनपीपीए (NPPA) ने डायबिटीज की 12 जेनेरिक दवाओं (generic medicines) की अधिकतम कीमतें तय कर दी हैं." इनमें 1mg वाली ग्लिमेपाइराइड टैबलेट (glimepiride Tablet) शामिल है, जिसकी अधिकतम कीमत ₹3.6 प्रति टैबलेट है, जबकि 2mg के लिए इसकी कीमत 5.72 रुपये प्रति टैबलेट है.

क्या रखी गयी है दवाइयों की कीमत? 

बता दें, 25% स्ट्रेंथ वाले 1 मिली ग्लूकोज इंजेक्शन की सीलिंग कीमत 17 पैसे तय की गई है, जबकि 40IU/ml की स्ट्रेंथ के 1ml इंसुलिन (सॉल्युबल) इंजेक्शन की कीमत 15.09 रुपये रखी गयी है. इसके साथ 40IU/ml के ही इंटरमीडिएट एक्टिंग (NPH) सॉल्यूशन के इंसुलिन इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 15.09 रुपये है. 

वहीं 40IU/ml स्ट्रेंथ वाले प्रीमिक्स इंसुलिन के 30:70 इंजेक्शन (Regular NPH) की कीमत भी ₹15.09 है.

NPPA ने आगे कहा कि 500 mg की स्ट्रेंथ वाले मेटफॉर्मिन इमीजिएट रिलीज टैबलेट (metformin immediate release) की अधिकतम कीमत ₹1.51 प्रति टैबलेट तय की गई है, जबकि 750mg स्ट्रेंथ वाली की ₹3.05 प्रति टैबलेट और 1000mg वाली टेबलेट की कीमत 3.61 रुपये तय की गयी है.

अगर आप मेटफोर्मिन कंट्रोल रिलीज (metformin control release tablet) की 1000mg स्ट्रेंथ वाली टैबलेट लेते हैं तो उसका सीलिंग प्राइस 3.66 रुपये प्रति टैबलेट होगा, वहीं इसी टेबलेट की 750mg की स्ट्रेंथ वाली  टैबलेट की कीमत 2.4 रुपये और 500mg स्ट्रेंथ की कीमत 1.92 प्रति टैबलेट रखी गई है.

डायबिटीज के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है

आपको बता दें, हाल ही में रिलीज हुई इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 तक भारत में डायबिटीज के करीब 77 मिलियन मरीज पाए गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो 2030 तक इनकी संख्या 101 मिलियन होने का अनुमान है. 2045 तक यह आंकड़ा 134.2 मिलियन को छू सकता है. विश्व की बात करें तो 20-79 आयु वर्ग को होने वाली डायबिटीज के मामलों में भारत दूसरे नंबर पर है.