
दिल्ली मेट्रो (DMRC) और नोएडा मेट्रो (NMRC) में सफर करने वाले यात्रियों को अब बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है. जल्द ही यात्रियों को दोनों मेट्रो में यात्रा करने के लिए अलग-अलग ऐप से टिकट खरीदने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि अब एक ही ऐप पर दोनो मेट्रो की टिकट खरीद सकेंगे.
कहां से ले टिकट
NMRC यानि नोएडा मेट्रो और DMRC यानि दिल्ली मेट्रो ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब एक ही ऐप पर दोनों मेट्रो का QR टिकट खरीदा जा सकेगा. अब नोएडा और दिल्ली मेट्रो मेट्रो में सफर करने वाले यात्री NMRC की ऐप पर भी दिल्ली मेट्रो का टिकट और DMRC के सारथी ऐप पर नोएडा मेट्रो का टिकट खरीद सकेंगे.
कैसे होगा पेमेंट
NMRC के एमडी लोकेश एम ने बताया कि हम काम कर रहे है कि भविष्य में एक ही QR कोड टिकट से दिल्ली और नोएडा दोनों मेट्रो में सफर किया जा सके इसके लिए कोशिश की जा रही है. फिलहाल ऐप के जरिये QR टिकट खरीदने के दौरान पेमेंट के लिए यात्रियों को नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और UPI जैसे सभी डिजिटल विकल्प मिलेंगे.
क्यों थी परेशानी
नोएडा मेट्रो सेक्टर 51 से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती हैं, वही दिल्ली ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को DMRC के ब्लू लाइन सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से उतर के NMRC के एक्वा लाइन सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो चेंज करना पड़ता है. जिसके लिए यात्रियों को अलग से टिकट खरीदना पड़ता था.
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए DMRC के सारथी ऐप से टिकट खरीदना पड़ता था तो दूसरी ओर नोएडा मेट्रो में सफर करने के लिए NMRC के ऐप से कर टिकट लेना पड़ता था. अब दोनो मेट्रो के इस फैसले से यात्री दोनो ऐप में नोएडा दिल्ली दोनो मेट्रो का टिकट खरीद सकते है. यानि अब टिकट खरीदने के लिए अलग अलग ऐप की जरूरत नही है.