scorecardresearch

यूपी प्रशासन ने दी गुड न्यूज! प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म करने का ऐलान

उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. अभी राज्य में केवल 118 एक्टिव केस हैं जबकि लगभग 17 लाख लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं.

curfew curfew
हाइलाइट्स
  • नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से खत्म

  • वैक्सीनेशन में यूपी की परफॉर्मेंस अच्छी

देश में एक्टिव कोविड केसेस की संख्या में लगातार कमी आ रही है. यूपी में भी हालात दिन-ब-दिन बेहतर हो रहे हैं. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के लिए एक गुड न्यूज़ लेकर आई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है. इससे यहां के लोगों को बड़ी राहत मिली है. यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने लोगों को यह जानकारी दी. यूपी एडमिनिस्ट्रेशन के सभी अधिकारियों को इससे जुड़े जरुरी निर्देश भी भेज दिए गए हैं.

इससे पहले, राज्य सरकार ने 8 सितंबर को नाईट कर्फ्यू की टाइमिंग में रिलैक्सेशन देने का ऐलान किया था. कर्फ्यू की टाइमिंग रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दी गई थी जबकि इससे पहले यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6  बजे तक के लिए था. समय-समय पर यूपी एडमिस्ट्रेशन राज्य में कोविड के मामलों की समीक्षा कर रहा था.

अभी यूपी में कोविड-19 के 118  एक्टिव केस हैं, जबकि बुधवार को राज्य में कोरोना के सिर्फ 11 नए मामले पाए  गए. वैक्सीनेशन में भी राज्य की परफॉर्मेंस अच्छी रही है. सरकारी डेटा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है. साथ ही राज्य में कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है.