scorecardresearch

ओवल से आई गुड न्यूज पर बोले PM मोदी- वैक्सीनेशन फ्रंट हो या क्रिकेट पिच, टीम इंडिया आलवेज विन्स

इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट मैदान से एक बड़ी गुड न्यूज आई है. भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके साथ ही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है. बता दें, लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत को 50 साल बाद जीत हासिल हुई है.

(Reuters Photo) (Reuters Photo)
हाइलाइट्स
  • ओवल में 50 साल बाद जीती टीम इंडिया

  • भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से दी शिकस्त

  • टेस्ट मैच की सीरीज में भारत को 2-1 से बढ़त

  • जीत पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट मैदान से एक बड़ी गुड न्यूज आई है. भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके साथ ही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है. लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत को 50 साल बाद जीत हासिल हुई है. इससे पहले 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने ओवल में टेस्ट मैच जीता था. 

टीम इंडिया की ओवल में शानदार जीत

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है. उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया की इस जीत के असली हीरो रहे शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ तीन बड़े विकेट भी चटकाए. टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि टीम इंडिया हर मोर्चे पर विजयश्री हासिल कर रही है. 

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान जो रूट के फैसले को सही साबित किया और टीम इंडिया को 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया.  क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके थे. ऑली रॉबिन्सन के खाते में 3 विकेट आए. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही. जसप्रीत बुमराह ने 6 के स्कोर पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को आउट कर दिया. इसके बाद डेविड मलान और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की.

 इंग्लैंड को 157 रनों से दी करारी  शिकस्त

उमेश यादव ने कमाल की गेंद फेंकते हुए जो रूट को बोल्ड कर दिया. उन्होंने  इंग्लैंड को 52 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया. इसके बाद क्रेग ओवरटन और डेविड मलान भी जल्दी पवेलियन लौट गए. 62 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद क्रिस वोक्स ने 10वें लिकेट के लिए जेम्स एंडरसन के साथ 35 रनों की साझेदारी की. वोक्स ने 50 रन बनाए. वोक्स के आउट होने के साथ इंग्लैंड की पारी 250 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से उमेश यादव तीन और जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो- दो विकेट हासिल किए. 

ओवल में 50 साल बाद जीती टीम इंडिया

इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम 99 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही. दूसरी पारी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. केएल राहुल 46 के स्कोर पर एंडरसन का शिकार बने. वहीं रोहित शर्मा ने शानदार 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम 466 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. इसके साथ ही इंग्लैड के सामने टीम इंडिया ने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा. 

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा 

इंग्लैंड ने भारत के 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें और अंतिम दिन लंच तक दो विकेट पर 131 रन बनाए.  लेकिन लंच के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपनी रणनीति में कुछ बदलाव किया फिर देखते ही देखते इंग्लैंड के बल्लेबाज आउट होते चले गए और इंग्लैंड की टीम 210 रनों ऑल आउट हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में पेसर जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके जबकि उमेश यादव को 3 विकेट मिला. 

द ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड


15-18 अगस्त 1936- इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हराया
17-20 अगस्त 1946- मुकाबला ड्रॉ रहा
14-19 अगस्त 1952- ड्रॉ
20-24 अगस्त 1959- इंग्लैंड ने पारी और 27 रन से जीता मैच
19-24 अगस्त 1971- भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
30 अगस्त-4 सितंबर 1979- ड्रॉ
8-13 जुलाई 1982- ड्रॉ 
23-28 अगस्त 1990- ड्रॉ
5-9 सितंबर 2002-ड्रॉ
9-13 अगस्त 2007- ड्रॉ
18-22 अगस्त 2011- इंग्लैंड ने पारी और 8 रनों से जीता
15-17 अगस्त 2014- इंग्लैंड ने पारी और 244 रनों से जीता
7-11 सितंबर 2018- इंग्लैंड ने 118 रनों से जीता मैच
2-6 सितंबर 2021- इंग्लैंड को 157 रनों से मात दी