Instagram logo
Instagram logo इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहतरीन फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'Your Algorithm'. यह फीचर खास तौर पर रील्स देखने वाले लोगों के लिए लाया गया है. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स खुद ही यह तय कर सकेंगे कि उन्हें अपनी रील के फीड में किस तरह का कंटेंट ज्यादा या कम देखना है. हालांकि इंस्टाग्राम ने यह फीचर फिलहाल तो केवल अमेरिका में लॉन्च किया है और जल्द ही इसे भारत सहित दुनिया के बाकी देशों में रोलआउट किया जाएगा.
क्या है 'Your Algorithm' फीचर?
इस इस्तेमाल के नए फीचर से, इंस्टाग्राम यूजर्स को रील टैब के अंदर ही एक नया ऑप्शन दिखाई देगा. यहां उन्हें अपनी पसंद से जुड़े टॉपिक्स की एक लिस्ट मिलेगी. ये टॉपिक्स इंस्टाग्राम खुद यूजर्स की हाल की एक्टिविटी को देखकर तैयार करेगा. मतलब, आपने हाल ही में जिस-जिस तरह की रील्स देख रखी है, जैसे पेंटिंग, हॉरर मूवीज, चेस या अन्य किसी भी तरह का कंटेंट. इंस्टाग्राम उन सबको समझकर आपकी सारी रुचियों की एक लिस्ट तैयार करेगा जहां से आप चुन सकते हैं कि आपको क्या देखना है.
कैसे मिलेगा यह नया विकल्प?
इंस्टाग्राम के हेड एडम मौसेरी ने बताया कि यूजर्स को रील सेक्शन के टॉप राइट कॉर्नर में 'Your Algorithm' टैब दिखाई देगा. वहां क्लिक करने पर यूजर्स अपनी पसंद के ऑप्शन देख सकेंगे, जो पूरी तरह से AI द्वारा जेनरेट की जाएगी. यह AI आपकी हाल की गतिविधियों को देखकर बताएगा कि आप किस तरह का कंटेंट बार-बार देखते हैं.
अब Reels Feed होगी आपके पसंद की
इस फीचर में आपको दो तरह के ऑप्शन मिलेंगे, जो कंटेंट ज्यादा देखना चाहते हैं, उसे 'More' पर टैप कर दें. इसके बाद इंस्टाग्राम उस तरह की रील्स आपको ज्यादा दिखाना शुरू कर देगा. वहीं अगर आप किस कंटेंट को कम देखना चाहते हैं, तो उसे 'Less' पर टैप करे दें. इससे उस कैटेगरी के वीडियो आपकी फीड में कम आने लगेंगे.
इससे यूजर्स को एक तरह से Reels Algorithm पर कंट्रोल मिल जाएगा, जो अब तक पूरी तरह प्लेटफॉर्म की AI पर निर्भर था.
'Interest Summary' को फॉलोअर्स के साथ भी कर सकते हैं शेयर
इंस्टाग्राम एक और दिलचस्प ऑप्शन लाया है. इस AI से जेनरेटेड 'Interest Summary' को चाहें तो अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं. इस फीचर को शेयर करने का उद्देश्य है कि यूजर्स अपनी रील की पसंद को दूसरों के साथ मजेदार तरीके से शेयर कर सकें.
इंस्टाग्राम ने कहा है कि आने वाले दिनों में इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही भारत के यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे रील की फीड और भी पर्सनलाइज्ड और मजेदार बन जाएगी.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें