scorecardresearch

Robotics Study: केरल ने बनाया रोबोटिक्स की पढ़ाई को अनिवार्य, छात्र बनेंगे अब फ्यूचर रेडी... सीखेंगे एआई का गणित

केरल देश का पहला वो राज्य बन चुका है जहां रोबोटिक्स की पढ़ाई को अनिवार्य बना दिया गया है. यह कक्षा 10वीं के लिए किया गया है. साथ ही 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं में एआई की भी पढ़ाई हो रही है.

Representative Image Representative Image

देश में केरल पढ़ाई के मामले में रोबोटिक्स को छात्रों के लिए अनिवार्य पढ़ाई बनाने वाला पहला राज्य बन चुका है. बता दें कि केरल एआई के मामले में भी काफी आगे रहा है. पिछले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 7वीं तक छात्रों को एआई की समझ दी गई. जबकि इस सत्र से कक्षा 8 से लेकर कक्षा 10 तक के पाठ्यक्रम में एआई की पढ़ाई को जोड़ा जाएगा.

कैसे पढ़ाया जाएगा रोबोटिक्स
रोबोटिक्स की पढ़ाई को कक्षा 10 के शुरू किया जाएगा. इसे थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरीकों के पढ़ाया जाएगा. इस पढ़ाई को पढ़ने वाले छात्रों की संख्या इस वर्ष करीब 4 लाख से ज्यादा होगी. कक्षा 10 की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) की किताब में ‘द वर्ल्ड ऑफ रोबोट्स' नामक चैप्टर जोड़ा गया है. इसमें रोबोटिक्स की बुनियादी समझ के बारे में बताया गया है.

प्रैक्टिकल की बात करें तो इसमें छात्रों को समझाया जाएगा कि एक सर्किट किस प्रकार तैयार किया जाता है. साथ ही कैसे सेंसर्स को लगाया जाता है और इनका इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल के लिए करीब 29 हज़ार छात्रों को रोबोट बनाने की किट मुहैया करवा दी गई है.

सम्बंधित ख़बरें

कैसा होगा प्रैक्टिकल
रोबोटिक्स के इस पाठ्यक्रम में सबसे पहले छात्र प्रैक्टिकल के रूप में Arduino, IR सेंसर्स, सर्वो मोटर और जम्पर वायर के इस्तेमाल से ऑटोमेटेड सैनिटाइज़र डिस्पेंसर तैयार करना सीखेंगे. इसके बाद वे AI आधारित स्मार्ट डोर और स्मार्ट होम ऑटोमेशन सिस्टम बनाना भी सीखेंगे. इसके लिए Pictoblocks सॉफ्टवेयर और Arduino किट का उपयोग किया जाएगा.

कबसे होगी पढ़ाई शुरू
कक्षा 10 में रोबोटिक्स की पढ़ाई की शुरुआत 2 जून से हो जाएगी. साथ ही क्योंकि कक्षा 10 में एआई को भी पढ़ाया जाएगा. तो उम्मीद की जा रही है छात्रों द्वारा बनाए गए रोबोट्स में एआई देखने को मिल सकती है. एआई की मदद से छात्रों द्वारा बनाए गए रोबोट्स काफी हद तक बेहतर और किसी कार्य को पूरा करने वाले हो सकते है. इसके अलावा एआई की मदद से छात्र खुद को कम्पयूटर की दुनिया में भी काफी सक्षम बना सकते हैं और अपना करियर सवांर सकते हैं.