
बिहार के चंपारण में जन्मे 18 वर्षीय आदर्श कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और जज़्बे से पूरी दुनिया को प्रेरित किया है. गरीबी में पले-बढ़े आदर्श की मां घरों में काम करके उनकी पढ़ाई का खर्च उठाती थीं. मां ने अपनी सारी जमा पूंजी से एक लैपटॉप खरीदा, जिसने आदर्श की जिंदगी बदल दी. उसी लैपटॉप के सहारे उन्होंने गूगल और यूट्यूब से खुद कोडिंग, स्टार्टअप स्किल्स और उद्यमिता सीखी.
1,000 रुपये लेकर अकेले कोटा की ओर
सिर्फ 14 साल की उम्र में आदर्श महज़ 1,000 रुपये लेकर अकेले कोटा निकल पड़े, ताकि बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें. कोचिंग की फीस न होने के कारण उन्होंने लाइब्रेरियों में डेरा डाला, फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल किया और मेंटर्स को ईमेल भेजकर इंटर्नशिप हासिल की. यही अनुभव उनके लिए आगे की राह बना.
मिशन बदलाओ से शुरुआत
13 साल की उम्र में उन्होंने अपनी भाभी के साथ मिलकर मिशन बदलाओ नामक गैर-लाभकारी संस्था शुरू की. इस अभियान ने उनके गांव और समुदाय में बड़ा बदलाव लाया. इसके तहत सरकारी स्कूल के लिए ज़मीन उपलब्ध कराई गई, 2,000 से ज्यादा लोगों का कोविड टीकाकरण कराया गया, 3,000 पौधे लगाए गए और महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता उत्पाद उपलब्ध कराए गए.
स्किल्जो: छात्रों के लिए लॉन्चपैड
2023 में आदर्श ने स्किल्जो (Skillzo) नाम का प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जो हाई स्कूल छात्रों को मेंटॉरशिप, उद्यमिता प्रशिक्षण और असली दुनिया के अवसर प्रदान करता है. अब तक यह प्लेटफॉर्म 20,000 से अधिक छात्रों तक पहुंच चुका है. कई छात्रों ने स्कॉलरशिप पाई, अपने स्टार्टअप शुरू किए और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी जीते.
छात्र से लेकर वैश्विक नेता तक
स्वयं पढ़ाई कर के 10वीं बोर्ड पास करने के बाद आदर्श को राजस्थान के जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल में 30 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिली. यहां उन्होंने तीन और छात्रों को भी इसी तरह की सहायता दिलाई. वे बिहार छात्र संसद के CMO हैं, जहां उन्होंने 1,500 से ज्यादा युवाओं को नीति निर्माण में जोड़ा और 36,000 डॉलर जुटाए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, वे सबसे कम उम्र के Google Youth Advisor बने, जहां वे 52 वैश्विक नेताओं के साथ तकनीकी नीतियों पर काम कर रहे हैं।
100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि से नए सपने
लंदन में आयोजित कार्यक्रम में आदर्श ने Chegg.org Global Student Prize 2025 का सम्मान ग्रहण किया. यह पुरस्कार हर साल ऐसे छात्र को दिया जाता है जो शिक्षा और समाज पर वास्तविक प्रभाव डालता है. आदर्श इस राशि से SkillzoX, एक AI-पावर्ड मेंटॉरशिप प्लेटफॉर्म, और Ignite Fellowship, छात्र चेंजमेकर्स के लिए वैश्विक एक्सेलेरेटर, शुरू करने की योजना बना रहे हैं.